जानवर तो कई बार इंसानों पर हमला कर ही देते हैं. पर क्या कभी पंछी इंसानों पर हमला करते हैं. तो जी हां, बिलकुल ऐसे बहुत से किस्से हो चुके हैं जहां पक्षियों के झुंड ने इंसानों पर हमला किया है. लेकिन आपने कभी किसी एक पक्षी का किसी गांव पर हमला करने के बारे में सुना है? नहीं सुना होगा. पर ब्रिटेन के एक गांव में लोग एक बाज (Dive bombing buzzard) से परेशान हैं. वह एक बार स्कूल के बच्चों को बाहर निकलने से रोक चुका है. और कई घरों के खिड़कियों के शीशों को तोड़ने की कोशिश करता दिखता रहता है. हाल ही में उसका एक वीडियो चर्चा में जिसमें वह एक घर की खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
किस तरह का बाज है ये?
यह डाइव बॉम्बिंग बुजार्ड खास तरह के बुजार्ड यानी बाज की एक प्रजाति है. बुजार्ज यूरोप के बड़े शिकारी जानवर होते हैं. यह बुजार्ड खतरों को देखकर हवा में, बहुत ही तेजी से नीचे की ओर गोता लगाता दिखता है. यहां तक कि कई बार ये बाजखतरे पर उसी गति से टूट भी पड़ता है जिससे लगता है कि किसी तरह का बम गिर गया है इसीलिए इसे गोता लगाने वाला बम गिराने वाला बुजार्ड कहा जाता है.
वीडियो में रिकॉर्ड हुआ बाज
इस बाज ने ब्रिटेन के हैवरिंग एट बोवर गांव में तहलका मचा रखा है. उसका यह वीडियो यहां के निवासू निक वुडगेट ने बीते 20 मई को बनाया था जिसमें वह एक घर की बंद खिड़की को बार बार तोड़ने की कोशिश करता दिख रहा है. निक और उनकी साथी यवोन को इस बात की हैरानी हो रही थी कि कहीं बाज़ को किसी तरह की चोट तो नहीं लग रही थी.
वार करने का अजीब तरीका
डाइव बॉम्बिंग बुजार्ड की यही खास बात होती है वह खतरे पर भी तेजी से हमला करता है और इस बात की परवाह नहीं करता है कि कहीं इससे उसे खुद ही चोट ना लग जाए. कई बार तो देखने वालों को शक हो जाता है कि कहीं ये आत्महत्या तो नहीं कर रहा है. वीडियो में बाज पर बाद में कौवे भी हमला करते दिखे.
इंसानों पर भी करता है हमला
इतना ही नहीं इस बाज ने कई इंसानों पर हमला किया है. 35 साल के टॉमस रियान शॉबरी के रास्ते पर जा रहे थे तब इसने उन पर झपट्टा मारा कर उनका चेहरा लहुलुहान कर दिया था. टॉमस उस समय जॉगिंग कर रहे थे, जब उन पर बाज़ ने चार बार हमला किया था. बाज ने उनहें करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया भी था.
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.